ब्रेकिंग:

कृषि विज्ञान केन्द्र में सामाजिक समरसता संवेदनशीलता के तहत कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मझगवां : दीनदयाल शोध संस्थान कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां में इफको एवं कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां, सतना के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कंबल वितरण कार्यक्रम अभय महाजन संगठन सचिव दीनदयाल शोध संस्थान की अध्यक्षता में भारत माता, पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदुपरांत इफको के जिला प्रबंधक राजेश मौर्या ने भारतीय परंपरा को साकार करते हुए कम्बल वितरण के बारे में जानकारी दी।

अभय महाजन संगठन सचिव, दीनदयाल शोध संस्थान ने कहा कि भारतीय परंपरा एवं सम्वेदनशीलता ही अपनी पहचान है इसी को आधार मानते हुए सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि आगे आने वाली पीढ़ी को ऐसा बनाना है जो कम्बल लेने वाले नहीं कम्बल बाटने वाले हों, ऐसे समाज की रचना करना व स्वावलंबी बनाने का कार्य करना है।

कार्यक्रम के अंत में 50 श्रमिक एवं श्रमिक महिलाओं को कम्बल वितरित किये गए। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने सभी का आभार प्रगट किया। समस्त कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज शर्मा प्रसार वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां द्वारा किया गया। इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव अपराजित शुक्ल एवं महाप्रबंधक डाॅ अनिल जायसवाल भी उपस्थित रहे।

Check Also

बीबीएयू : विश्वविद्यालय के ध्वजवाहक है पुरातन छात्र – छात्रायें : प्रो. राज कुमार मित्तल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में विश्वविद्यालय के पूर्व …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com