Breaking News

भाजपा भूमाफिया : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जबसे बीजेपी की सरकार आयी है, भाजपा के तमाम नेता, पदाधिकारी प्रदेश में सबसे बड़े भूमाफिया के रूप में काम कर रहे है। इन लोगों ने केवल जमींने ही नहीं, कई जगह तालाबों पर कब्जा कर लिए हैं। लखनऊ में ही कई तालाब समाप्त हो गये हैं, प्लाटिंग हो रही है।

भाजपा के संरक्षण में अधिकारी, नेता कर रहे हैं प्रापर्टी डीलिंग: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आज पत्रकारों से वार्ता में कहा कि अयोध्या की पावन धरती पर जमींनों की खरीद-फरोख्त में भारी भ्रष्टाचार और लूट हुई है। तो कल्पना कीजिए प्रदेश के अन्य जिलों में क्या हाल होगा।

भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश बना फर्जी एनकाउण्टर की राजधानी : अखिलेश यादव

वाराणसी में हुई हत्या का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। पूरे उत्तर प्रदेश के आंकड़े देखें, और एनसीआरबी के आंकड़ों को निकाला जाय तो पता चलेगा की हत्या, लूट, महिलाओं से जुड़े अपराध की सबसे ज्यादा घटनाएं यूपी में हो रही है। ऐसा इसलिए देखने को मिल रहा है, क्योंकि पुलिस विभाग साजिश और षडयंत्र करने में लगा है। अगर पुलिस कोई फर्जी एनकाउण्टर करती है तो उसके तार जोड़ने के लिए घंटों साथ बैठती है। सुल्तानपुर मामले में 03ः30 बजे फर्जी एनकाउण्टर हुआ। 05ः00 बजे प्रेसनोट आ गया। फिर तार मिलाया कि बैग कहां से आया, मोटर साइकिल कहां से आयी और नए कपड़े कैसे मिले। मंगेश यादव का पूरा परिवार यहां आकर मुझसे मिला। परिवार के सदस्यों ने बताया कि पुलिस 02 सितम्बर रात 02ः00 बजे उठाकर ले गयी और 5 सितम्बर 2024 को हत्या कर दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में जितने भी फेंक एनकाउण्टर हुए हैं, सबको लेकर समाजवादी पार्टी ने समय-समय पर आवाज उठाने का काम किया है।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा ...