ब्रेकिंग:

BJP की जीत पर संजय राउत का तंज, बोले- ओवैसी और मायावती को मिले ‘पद्म विभूषण’

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर जीत हासिल कर नया इतिहास रच दिया है। भाजपा की जित पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पार्टी को बधाई दी है। लेकिन उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को ‘भारत रत्न’ देने की मांग की।

संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी की जीत में मायावती और ओवैसी का बड़ा योगदान है। इस योगदान के लिए इन दोनों नेताओं को ‘पद्म विभूषण’ और ‘भारत रत्न’ देना होगा।

राउत ने बताया कि चिंता का विषय ये हैं कि पंजाब में बीजेपी जो एक राष्ट्रीय पार्टी है ,उसे पंजाब की जनता ने पूरी तरह से नकारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वहां जमकर प्रचार किया फिर भी बीजेपी क्यों हार गई?

उन्होंने कहा, ”बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, यूपी उनका राज्य था फिर भी अखिलेश यादव की सीटें बढ़ गई हैं। हम लोग खुश हैं, हार-जीत होती रहती है। आपकी खुशी में हम भी शामिल हैं। राउत ने कहा, ”आप हमें बार-बार बोलते हो कि शिवसेना को यूपी में कितनी सीटें मिलीं? यूपी में कांग्रेस और शिवसेना की जो हार हुई है उससे बुरा हाल आपका पंजाब में हुआ है। इस बारे में आप थोड़ा देश को मार्गदर्शन दीजिए।”

Loading...

Check Also

विश्व पर्यावरण दिवस पर लखनऊ स्टेशन पर आयोजित हुआ वृक्षारोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : गुरुवार 05 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com