
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / बिजनौर : बिजनौर रेलवे स्टेशन, उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल में नजीबाबाद-गजरौला रेलवे लाइन पर स्थित है। बिजनौर स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास और आधुनिकीकरण किया गया है।
इस योजना का उद्देश्य देश भर के 1309 रेलवे स्टेशनों को बदलना और पुनर्विकसित करना है !प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 फरवरी 2024 को 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी थी। इन स्टेशनों में आधुनिक यात्री सुविधाएँ जैसे छत पर प्लाजा, सुंदर भूसज्जा, इंटर-मोडल कनेक्टिविटी, उन्नत आधुनिक मुखौटा, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं।
ये स्टेशन पर्यावरण के अनुकूल और दिव्यांगजन के लिए भी अनुकूल बनाए जा रहे हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिजनौर रेलवे स्टेशन में निम्नलिखित सुविधाओं में सुधार किया गया है :
• नए स्टेशन भवन का निर्माण (कुल क्षेत्रफल 975 वर्ग मीटर)।
• नए स्टेशन भवन में विस्तारित प्रतीक्षालय और शौचालय, कुल क्षेत्रफल 320 वर्ग मीटर।
• 3 मीटर चौड़े नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण।
• प्लेटफॉर्म की सतह में सुधार (कुल क्षेत्रफल 11400 वर्ग मीटर) और यात्री सुविधाओं में वृद्धि, जिसमें 10 छोटे शेड, 8 पानी के बूथ, 2 शौचालय ब्लॉक, और प्लेटफॉर्म 1, 2 और 3 पर 200 यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था शामिल है।
• फुट ओवर ब्रिज पर 2 नए लिफ्ट की स्थापना, जिससे स्टेशन दिव्यांगजन के अनुकूल बना।
• परिसंचरण क्षेत्र में सुधार और विस्तार (परिसंचरण क्षेत्र को 750 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 3137 वर्ग मीटर किया गया)।
• स्टेशन पर नए फर्नीचर की व्यवस्था।
• प्लेटफॉर्म 2 और 3 का 300 मीटर तक विस्तार और पूरे प्लेटफॉर्म 2 और 3 की ऊँचाई में वृद्धि।
• रैंप, शौचालय, और व्हीलचेयर की व्यवस्था, जिससे स्टेशन और अधिक दिव्यांगजन के अनुकूल बना।
जल्द ही इस योजना के तहत नगीना, नजीबाबाद जंक्शन, गजरौला जंक्शन, धामपुर स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा !
Suryoday Bharat Suryoday Bharat