
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के साथ, आईपीओ को लेकर बाजार में चर्चा चल रही थी और अब जाकर इसे वह मंजूरी मिल गई है।
मुंबई स्थित इस कंपनी को सेबी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) से इसके इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के लिए अंतिम हरी झंडी मिल गई है। कंपनी ने 8 जुलाई, 2025 को सेबी के पास अपने आईपीओ दस्तावेज जमा किए थे। यह आईपीओ प्रमोटर- प्रुडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के रूप में लाया जाएगा।
डीआरएचपी जमा करने तक कंपनी की सब्सक्राइब्ड और पेड-अप शेयर कैपिटल 17,652,090 इक्विटी शेयर थी, जिसकी फेस वैल्यू 1 रुपए है। प्रस्तावित बोनस इश्यू के बाद यह कैपिटल बढ़कर 494,258,520 इक्विटी शेयर हो जाएगी। बोनस इश्यू के बाद प्रुडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स अधिकतम 49,425,852 शेयर ऑफर करेगा, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपए ही रहेगी।
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कंपनी की मार्केट हिस्सेदारी 13.3% है और कुल क्यूएएयूएम 8,79,410 करोड़ रुपए है (31 मार्च, 2025 तक)।
इक्विटी और इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीम्स में भी कंपनी का 13.4% मार्केट शेयर है। इक्विटी-ओरिएंटेड हाइब्रिड स्कीम्स में तो इसने लगातार 2023, 2024 और 2025 में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखी है। 31 मार्च, 2025 तक यहाँ इसका मार्केट शेयर 25.3% था।
इसकी मंथली एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (एमएएयूएम) 5,65,820 करोड़ रुपए रही, जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है, और इसका मार्केट शेयर 13.8% रहा।
रेवेन्यू की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 4,977.3 करोड़ रुपए, जबकि नेट प्रॉफिट 2,650.6 करोड़ रुपए था।
इस आईपीओ के लिए कई नामी इंटरनेशनल और इंडियन बैंकर बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में जुड़े हैं, जिनमें आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़, सिटीग्रुप, मॉर्गन स्टैनली, बीओएफए, एक्सिस कैपिटल, सीएलएसए, कोटक, नोमुरा, एसबीआई कैपिटल, गोल्डमैन सैश सहित कुल 18 संस्थान शामिल हैं। रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी केफिन टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड संभालेगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat