ब्रेकिंग:

ग्रामोदय विवि की छात्रा भारती वालाडी, असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर परीक्षा में एससी महिला श्रेणी में टॉपर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गॉंधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा भारती वालाडी ने पीईबी द्वारा आयोजित असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर पद की भर्ती परीक्षा एससी महिला श्रेणी में रैंक वन अर्जित कर टॉप किया है। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने पूर्व छात्रा को मिली इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि यहां के विद्यार्थियों के कैरियर सफलता का भविष्य बहुत ही सुखद है।

अधिष्ठाता कला संकाय प्रो डी पी राय ने बताया कि पीईबी भोपाल ने असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोलर पद की भर्ती परीक्षा ली थी। कृषि संकाय की पूर्व छात्रा भारती वालाडी ने पी ई बी द्वारा आयोजित ग्रुप -1 सब ग्रुप -1 & ग्रुप -2 सब ग्रुप -1 कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट – 2024 में मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टीक्स कार्पोरेशन विभाग के अन्तर्गत सहायक गुणवत्ता नियंत्रक (असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोलर ) में एसटी महिला कैटेगरी में पहली रैंक प्राप्त किया।

भारती वालाडी ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के मृदा विज्ञान विभाग से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण वर्ष 2022-23 की छात्रा रही हैं। कृषि संकाय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने विद्यार्थियों को मिल रही सतत सफलता के लिए बधाई दी है।

Loading...

Check Also

अग्निवीर भर्ती तीसरा दिन : डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड में प्रतापगढ़ के अभ्यर्थियों की हुई शारीरिक परीक्षा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अयोध्या : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थियों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com