ब्रेकिंग:

इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को नई गति देने हेतु गाजियाबाद से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा का शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गाजियाबाद / लखनऊ : इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की अग्रणी भूमिका को और सुदृढ़ करते हुए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा का आज गाजियाबाद से सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय उद्योग एवं क्रेता संपर्क पहल को सुनील कुमार शर्मा, मंत्री – इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, उत्तर प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा इलेक्ट्रॉनिका इंडिया एवं प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया 2026 के अंतर्गत मेस्से म्यूनिख इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को प्रोत्साहन देना, आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ करना तथा क्षेत्रीय उद्योगों और क्रेता समूहों के बीच प्रभावी संवाद स्थापित करना है।

इस अवसर पर मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एक मजबूत, आधुनिक एवं भविष्य के अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्रीय विनिर्माण क्षमताओं को मजबूती प्रदान करते हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिका इंडिया एवं प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया 2026 का मेज़बान राज्य है, जिसका आयोजन 08 से 10 अप्रैल 2026 तक इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा। यह संस्करण विस्तारित स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अब तक 300 से अधिक प्रदर्शकों ने सहभागिता की पुष्टि की है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा को एक संरचित क्रेता-संपर्क एवं उद्योग पहुँच कार्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत मूल उपकरण निर्माता, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा प्रदाता, प्रणाली एकीकरणकर्ता तथा प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स क्रेता समूहों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा। इस यात्रा का उत्तर भारत चरण उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से प्रारंभ होकर आगे पश्चिमी एवं दक्षिणी भारत के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा, जिसका समापन वर्ष 2026 में बेंगलुरु संस्करण के साथ होगा। पैनासोनिक एवं मैक्सिम जैसे प्रमुख उद्योग साझेदारों के सहयोग तथा उत्तर प्रदेश सरकार के सक्रिय समर्थन से यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा।

Loading...

Check Also

इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी की “बृज की रसोई” से सामाजिक सरोकार एवं सैकड़ों परिवार लाभान्वित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रेरणास्रोत बाबा नीम करोली जी की असीम कृपा से …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com