
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : न्यू लाइन सिनेमा की लंबे समय से सफल और लोकप्रिय हॉरर फ्रेंचाइज़ी का नया चैप्टर ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ दर्शकों को एक बार फिर मौत की अजीब और डरावनी दुनिया से रूबरू कराने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन एडम स्टीन और ज़ैक लिपोवस्की ने किया है।

‘फाइनल डेस्टिनेशन’ फ्रेंचाइज़ी को 25 साल पूरे हो चुके हैं, और इस फिल्म की कास्ट में शामिल कई युवा कलाकार या तो इतने ही साल के हैं या फिर इससे भी कम उम्र के। इस नई फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ में ब्रेक बैसिंजर ने आईरिस का किरदार निभाया है। यह एक ऐसी युवा लड़की है, जो 1969 में एक बेहद खास डेट पर निकली है। बैसिंजर कहती हैं, “फाइनल डेस्टिनेशन फ्रेंचाइज़ी तो हमेशा से ही मेरी जिंदगी का हिस्सा रही है।”
लेकिन, बैसिंजर का इस फ्रेंचाइज़ी से रिश्ता सिर्फ इतना भर नहीं रहा कि वे हमेशा से इसके साथ बड़ी हुई हैं, और खास बात यह है कि ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ की पहली दो फिल्मों में नजर आने वाली ऐली लार्टर ने ‘द मैन इन द व्हाइट वैन’ में बैसिंजर की माँ का किरदार निभाया था। वे कहती हैं, “और अब जब मैं खुद इसका हिस्सा बनी हूँ, तो सबसे मज़ेदार पल था जब मैंने ऐली को मैसेज किया और बताया कि अब मैं भी उन्हीं के रास्ते पर चल रही हूँ।”
ब्रेक बैसिंजर के अलावा, ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ में कैटलीन सांता हुआना, टियो ब्रियोनेस, रिचर्ड हार्मन, ओवेन पैट्रिक जॉयनर, एना लोर, राया किल्स्टेड, और टोनी टॉड भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ को न्यू लाइन सिनेमा प्रस्तुत कर रहा है। वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के बैनर तले दुनियाभर में वितरित की जा रही यह फिल्म भारत में अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में गुरुवार, 15 मई, 2025 को रिलीज़ होगी।