
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने गुरुवार 15 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग के संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया और उनकी पढ़ाई, तकनीकी प्रशिक्षण एवं विभाग में संचालित विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने विद्यार्थियों को मीडिया क्षेत्र में नवीन रुझानों, पत्रकारिता की नैतिकता तथा व्यावहारिक दक्षताओं के महत्व पर प्रेरक विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों को सतत सीखने की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कुलपति महोदय से अपने अनुभव एवं सुझाव साझा किये।

इस अवसर पर मीडिया एवं संचार विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. गोपाल सिंह, डॉ. एम. के. पाढी, डॉ. रचना गंगवार, डॉ. कुंवर सुरेन्द्र बहादुर , डॉ. अरविंद सिंह तथा डॉ. लोकनाथ सिंह उपस्थित रहे।