
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अमेठी : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल द्वारा अमेठी सैटेलाइट केंद्र का दौरा किया गया। इस अवसर पर सैटेलाइट केंद्र के निदेशक डॉ. संदीप कुमार नायक भी उपस्थित रहे। इस दौरान कुलपति ने अब तक किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की तथा आगे प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की। यह उनका अमेठी सैटेलाइट केंद्र का दूसरा दौरा था, जहाँ उन्होंने शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मियों एवं विद्यार्थियों से संवाद किया और भविष्य को अधिक रचनात्मक एवं नवोन्मेषी बनाने हेतु प्रेरित किया।

अमेठी सैटेलाइट केंद्र के निदेशक डॉ. संदीप कुमार नायक ने समस्त संकाय सदस्यों के साथ कुलपति मित्तल का स्वागत किया और केंद्र की प्रगति के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कुलपति ने केंद्र परिसर में बाबासाहेब भीमराव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और पौधारोपण भी किया। इसके पश्चात उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें सबसे पहले उद्यमी बनने, रोजगार उत्पन्न करने तथा ‘सीखो और कमाओ, कमाते हुए सीखो’ के सिद्धांत पर चलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने बहुविषयक क्षेत्रों में नवाचार लाने पर भी बल दिया। कुलपति के निरंतर प्रयासों से अब उपग्रह केंद्र को परिसर के भीतर 33 केवीए सब-स्टेशन की स्थापना के पश्चात 24×7 विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी।
कुलपति मित्तल ने निदेशक को निर्देशित किया कि छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए पूर्ण तत्परता से कार्य करें और भविष्य में नए कौशल-आधारित प्रमाणपत्र कार्यक्रम प्रारंभ करें, जिससे यह केंद्र आत्मनिर्भर बन सके। साथ ही कार्यकारी अभियंता एवं विश्वविद्यालय के परामर्शदाता के साथ सैटेलाइट केंद्र का भ्रमण किया और छात्रों के हित एवं केंद्र के विकास हेतु आधारभूत संरचना कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश दिए।संकाय सदस्यों के साथ वार्ता में उन्होंने उन्हें परियोजना, परामर्श (कंसल्टेंसी) और शोध कार्यों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया।