ब्रेकिंग:

बीबीएयू में “उद्यमिता प्रेरणा : बिजनेस प्लान डेवलपमेंट एंड प्रतियोगिता (फेज-II)” का सफल आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा बुधवार 12 नवंबर 2025 को “उद्यमिता प्रेरणा: बिजनेस प्लान डेवलपमेंट एंड प्रतियोगिता (फेज-II)” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, सृजनशीलता और उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना तथा उनके विचारों को प्रभावी उद्यमों में बदलने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. अमित कुमार सिंह के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने आज के गतिशील व्यापारिक वातावरण में उद्यमिता शिक्षा के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. लता बाजपेयी सिंह ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता की संरचना, उद्देश्यों और मूल्यांकन मानदंडों की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने अपने प्रेरक संबोधन में उद्यमशील यात्रा, सामाजिक उद्यमिता और नेटवर्किंग के महत्व पर जोर दिया। विशेषज्ञ सत्रों में डॉ. प्रवीण कुमार द्विवेदी (एसटीपीआई लखनऊ) ने उभरते स्टार्टअप इकोसिस्टम और डिजिटल उद्यमिता के अवसरों पर चर्चा की; डॉ. संगीता साहू (लखनऊ विश्वविद्यालय) ने विचार निर्माण और सहयोग की भूमिका पर प्रकाश डाला; तथा डॉ. मनोज जोशी (आईआईआईटी लखनऊ) ने विद्यार्थियों को नवाचार को जुनून और धैर्य के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

20 से अधिक प्रस्तुतियों में से दस नवाचारी बिजनेस प्लान्स को जूरी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इनमें इकोकार्ट, मस्त ठंडाई बेवरेजेस, प्रकृति फाइबर्स, ट्रैवल-पैक और रीलीफ टेक को उनके मौलिक, व्यावहारिक एवं सामाजिक-पर्यावरणीय प्रभाव के लिए विशेष सराहना प्राप्त हुई। ये विचार सतत और बाजारोन्मुखी उद्यमिता के उत्कृष्ट उदाहरण माने गए।

कार्यक्रम का समापन डॉ. लता बाजपेयी सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों, विशेषज्ञों और संकाय सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। प्रबंधन अध्ययन विभाग ने छात्रों में उद्यमशीलता प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और नवाचार आधारित विकास को बढ़ावा देने के अपने सतत संकल्प को दोहराया।

Loading...

Check Also

बीबीएयू में ‘स्पोर्टस इवेंट – 2025’ का उद्घाटन, कुलपति प्रो. मित्तल ने दी शारीरिक गतिविधियों से जुड़ने की सलाह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार 11 नवंबर को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com