ब्रेकिंग:

बीबीएयू की छात्रा इशिता पांडेय को मिली हेनली बिज़नेस स्कूल की प्रतिष्ठित फेलिक्स स्कॉलरशिप

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) की छात्रा इशिता पांडेय ने विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इशिता ने सत्र 2021 से 2024 तक बीबीएयू से बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की पढ़ाई की है। अब वे इंग्लैंड के प्रतिष्ठित हेनली बिज़नेस स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग से एम.एससी. मैनेजमेंट (इंटरनेशनल बिज़नेस) में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने जा रही हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने इशिता पांडेय को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनकी इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया।

इशिता को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए प्रतिष्ठित फेलिक्स स्कॉलरशिप प्रदान की गई है, जो उनके पूरे शुल्क (100%), जीविका भत्ता तथा अनुसंधान संबंधित खर्चों को कवर करेगी। साथ ही, उन्हें हेनली बिज़नेस स्कूल एक्सीलेंस स्कॉलरशिप-डीन लिस्ट (2025-26) से भी सम्मानित किया गया है।

हेनली बिज़नेस स्कूल को डेली मेल यूनिवर्सिटी गाइड 2026 में ब्रिटेन में पहले स्थान पर और विश्व के शीर्ष 40 बिज़नेस स्कूलों में स्थान मिला है। यह इशिता की प्रतिभा और मेहनत का परिणाम है कि उन्हें ऐसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ!

अपनी उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए इशिता ने कहा कि वे मास्टर्स पूरी करने के बाद कॉर्पोरेट सेक्टर में अनुभव अर्जित करेंगी और फिर अपना उद्यमशीलता सफर शुरू करेंगी। उनका लक्ष्य समावेशन, सतत विकास और कौशल विकास पर केंद्रित एक ऐसा संगठन बनाना है जो भारतीय दर्शन ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ पर आधारित होगा। यह संगठन पशुओं, बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को एक साथ जोड़ते हुए वंचित वर्गों के लिए रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराएगा और समाज में उनकी आवाज़ को सशक्त बनाएगा !

विभाग के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं समस्त बीबीएयू परिवार द्वारा इशिता पांडेय को उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी गयी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

Loading...

Check Also

कॉर्टेवा एग्रीसाइंस ने अंगूर और आलू के लिए नई पीढ़ी का फसल सुरक्षा समाधान ‘ज़ोरवेक एंटेक्टा®’ लॉन्च किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कॉर्टेवा एग्रीसाइंस ने गुरुवार ज़ोरवेक एंटेक्टा® का अनावरण किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com