
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार 23 सितंबर को ‘स्वच्छता ही सेवा – 2025’ पहल के अंतर्गत बिरसा मुंडा छात्र गतिविधि केंद्र में स्वच्छता अनुभाग द्वारा विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। इस दौरान छात्र गतिविधि केंद्र एवं आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक रूप से साफ-सफाई की गई और सभी को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया गया।
इस अभियान में स्वच्छता अनुभाग के प्रभारी डॉ. रवि शंकर वर्मा ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर स्वच्छता अनुभाग के कर्मचारी, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर छात्र गतिविधि केंद्र परिसर, विभिन्न कक्षों और खुले स्थानों को साफ-सुथरा बनाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता की आदतों को विकसित करना और समाज में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण स्थापित करना रहा।