
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के हार्टिकल्चर विभाग के शोधार्थी डॉ. पंकज कुमार का चयन राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, बीज भवन, पूसा परिसर, नयी दिल्ली में ट्रेनी (कृषि) के पद पर हुआ है। डॉ. पंकज कुमार ने अपना शोध कार्य हार्टिकल्चर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एम.एल. मीणा के दिशा निर्देशन में प्याज की जैविक विविध विभिन्नता विषय में पूर्ण किया है।
इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने डॉ. पंकज कुमार को उनकी इस सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।