ब्रेकिंग:

बीबीएयू को मिला बहु प्रतिष्ठित ‘भारतीय अनुसंधान उत्कृष्ट साईटेशन अवार्ड – 2025’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय की श्रेणी में वर्ष 2025 के लिए बहु प्रतिष्ठित ‘भारतीय अनुसंधान उत्कृष्ठ साईटेशन अवार्ड -2025′ प्रदान किया गया है । यह अवार्ड नई दिल्ली के ईरोज होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में दिया गया, जिसका आयोजन वेब ऑफ साइन्स, क्लारिवेट द्वारा किया गया।

अवार्ड सेरेमनी के दौरान मुख्य तौर नेशनल साइंस अकेडमी के अध्यक्ष प्रो. आशुतोष शर्मा एवं राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा फ़ाउंडेशन (NETF) और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) के चैयरमेन प्रो. अनिल डी. सहस्त्रबुद्धे उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय की ओर से यह अवार्ड आदर्णीय कुलपति द्वारा नामित डॉ. सुनील गोरिया, पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा ग्रहण किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने समस्त बीबीएयू परिवार को बधाइयाँ दी एवं कहा कि यह अवार्ड समस्त शिक्षकों एवं शोधर्थियों के कठिन परिश्रम का फल है। कुलपति महोदय ने आशा व्यक्त की कि आगे भी यह अवार्ड अधिकाधिक अनुसंधान के लिए प्रेरित करता रहेगा।


यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रतेयक दो वर्ष के बाद क्लारिवेट द्वारा भारत में उत्कृष्ठ अनुसंधान में योगदान हेतु वर्ष 2004 से दिया जा रहा है। इस अवार्ड का मुख्य आधार अथवा निर्धारण किसी भी शिक्षण संस्थान द्वारा प्राप्त ‘साईटेशन’ होता है । वर्ष 2025 के अवार्ड के लिए, वर्ष 2019 से 2024 के मध्य प्रकाशित अनुसंधान के साईटेशन के आधार पर एक पेनल द्वारा निर्धारित किया जाता है, जिसे इंस्टीट्यूट फॉर साईंटिफ़िक (ISI) के विशेषज्ञों के माध्यम से चयनित किया जाता है।

Loading...

Check Also

बीबीएयू ‘हिंदी पखवाड़ा उत्सव 2025’ : माता, मातृभाषा और मातृभूमि का कोई विकल्प नहीं : राज कुमार मित्तल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार 16 सितंबर को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com