ब्रेकिंग:

बीबीएयू के प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा को विज्ञान एवं अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा को विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए फ्लोरा फॉना साइंस फाउंडेशन (FFSF) द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें फ्लोरा फॉना साइंस फाउंडेशन का ‘डिस्टिंग्विश्ड लाइफ मेंबर’ भी बनाया गया। इस अवसर पर बीबीएयू के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा इसे विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया।

यह सम्मान समारोह सीएसआईआर–नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSIR–NBRI), लखनऊ में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में सम्पन्न हुआ। प्रो. अरोड़ा को यह पुरस्कार सीएसआईआर–सीमैप के पूर्व निदेशक एवं एफएफएसएफ के अध्यक्ष प्रो. एस. पी. एस. खनूजा एवं सीएसआईआर–एनबीआरआई के निदेशक डॉ. ए. के. शसानी द्वारा प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा ने ‘प्रो. सुशील कुमार मेमोरियल ओरेशन’ भी प्रस्तुत किया। अपने व्याख्यान में उन्होंने बताया कि किस प्रकार उनके शोध कार्य ने क्षरित एवं अत्यधिक खराब हो चुकी मिट्टी के पुनर्स्थापन में समाज की सहायता की है। साथ ही उनके द्वारा अत्यधिक क्षतिग्रस्त भूमि की उत्पादकता बढ़ाने हेतु एक हरित प्रौद्योगिकी विकसित की गयी है, जिससे कानपुर क्षेत्र के गोद लिए गए गांवों में ग्रामीणों की आजीविका में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

इस अवसर पर पर्यावरण विज्ञान विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी प्रो. अरोड़ा को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Loading...

Check Also

आकाश पाण्डेय की विस्फोटक बल्लेबाजी से लेखा विभाग, चिकित्सा विभाग को हराकर क्वार्टर फाइनल में

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी आशीष जैन के निर्देशन में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com