
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार 29 सितंबर को स्वच्छता अनुभाग की ओर से ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र में सफाई सेवकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी सेनीटेशन डॉ. रवि शंकर वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास श्रीवास्तव एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षिता सिंह उपस्थित रहीं।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान चिकित्सकों ने सफाई सेवकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें स्वच्छता, संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच एवं कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सफाई सेवकों ने भी अपने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय ने सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ किया।