
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के डॉ अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (DACE) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु चलने वाली निःशुल्क कोचिंग के द्वितीय बैच (2025-26) के लिए ओरिएंटेशन सह उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव कुनाल सिल्कू उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व आईएफएस अधिकारी टी.एन. कुशल एवं डॉ अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र, बीबीएयू के समन्वयक प्रो. शशि कुमार उपस्थित रहे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. आर.के. मित्तल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सिविल सेवा परीक्षा केवल प्रतिस्पर्धा नहीं है बल्कि यह राष्ट्रनिर्माण का एक माध्यम है। इसके लिए विद्यार्थियों को परिश्रम, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास है कि यहाँ के विद्यार्थी प्रशासनिक सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और समाज को नई दिशा दें।
मुख्य अतिथि कुनाल सिल्कू, विशेष सचिव, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि सिविल सेवाओं की तैयारी में कड़ी मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि टी.एन. कुशल, पूर्व आईएफएस अधिकारी ने छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की रणनीति एवं रूपरेखा समझाई और उनके प्रश्नों का उत्तर दिया।
डीएसीई के समन्वयक प्रो. शशि कुमार ने बताया कि डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई है। इस वर्ष कुल 100 छात्रों को प्रवेश दिया गया है तथा विशेषज्ञों और योग्य शिक्षकों द्वारा कोचिंग प्रदान की जाएगी।
समस्त कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, संकाय सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।