
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के गतिशील नेतृत्व में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार 30 सितम्बर 2025 को प्रातः 9:30 बजे से प्राथमिक विद्यालय, डाढूपुर गाँव, सरोजिनी नगर, लखनऊ में महिला स्वास्थ्य पर केन्द्रित “जागरूकता एवं परामर्श सत्र” का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के भगिनी निवेदिता महिला विकास प्रकोष्ठ (BNWD Cell) द्वारा किया गया। सत्र की शुरुआत संवादात्मक परामर्श से हुई, जिसमें संतुलित आहार और पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। विशेष रूप से बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए रक्त शर्करा स्तर, हीमोग्लोबिन, विटामिन D, रक्तचाप की जाँच तथा फोलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम एवं खनिजों से युक्त सुलभ खाद्य पदार्थों के सेवन की महत्ता पर जोर दिया गया।

किशोरियों एवं उनके अभिभावकों को 15 वर्ष तक की आयु (लड़कियों एवं लड़कों दोनों के लिए) एचपीवी वैक्सीन के महत्व के बारे में परामर्श दिया गया। साथ ही, ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं जैसे महिला स्वास्थ्य जांच, मातृ एवं शिशु देखभाल आदि की जानकारी भी दी गई।

इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं गाँव के महिला-पुरुष प्रतिभागियों के साथ संवादात्मक चर्चाएँ हुईं। इनमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मासिक धर्म स्वच्छता, तपेदिक, एनीमिया एवं मुख कैंसर जैसी प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं पर हस्तनिर्मित चित्रों एवं फ्लो चार्ट्स के माध्यम से जानकारी साझा की गई।
विश्वविद्यालय के भगिनी निवेदिता महिला विकास प्रकोष्ठ के सदस्य, शोधार्थियों एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने व्यावहारिक सुझाव दिए तथा सभी आयु वर्गों में सक्रिय स्वास्थ्य प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया।