ब्रेकिंग:

बीबीएयू में ‘स्पोर्टस इवेंट – 2025’ का उद्घाटन, कुलपति प्रो. मित्तल ने दी शारीरिक गतिविधियों से जुड़ने की सलाह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार 11 नवंबर को खेलकूद अनुभाग की ओर से आयोजित ‘स्पोर्टस इवेंट – 2025’ का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। इसके अतिरिक्त मुख्य तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. सुमंत पाण्डेय एवं डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव, खेलकूद अनुभाग के निदेशक प्रो. के.एल महावर, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार डडवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके पश्चात आयोजन समिति की ओर से कुलपति जी एवं शिक्षकों को पुष्पगुच्छ भेंट करके उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुलपति द्वारा बॉस्केटबॉल रिंग में बॉल डालकर स्पोर्ट्स इवेंट में खेलों की शुरुआत की गयी।

विश्वविद्यालय कुलपति ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि व्यायाम एवं खेलकूद हमारे जीवन एवं रोजाना की जीवनशैली के लिए अत्यंत आवश्यक है, इसलिए हम‌ सभी का कर्तव्य है कि इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाये। विश्वविद्यालय में विभागीय स्तर पर विद्यार्थियों को जागरूक करके उन्हें प्रत्येक दिन लगभग 1 घंटा खेलकूद एवं शारीरिक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करना होगा। क्योंकि इससे एकाग्रता, भाईचारा, आपसी समझ, सद्भावना , विपरीत परिस्थितियों में दृढ़ता के साथ कार्य‌ करने की क्षमता का विकास होता है।

बॉस्केटबॉल का पहला मैच यूनिवर्सिटी इंस्इटीट्यूट में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एवं स्कूल ऑफ फिजिकल एंड डिसीजन सांइसेज और दूसरा मैच स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एवं स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की छात्राओं के मध्य आयोजित किया गया। इस अवसर पर एनसीसी 67 यूपी बटालियन के कैडेट्स की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

उद्घाटन सत्र के दौरान विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण , गैर शिक्षण कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

भारत पर्व 2025 में उत्तर प्रदेश की ‘उन्नत संस्कृति, समग्र विकास’ की दिखेगी झलक : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सोमवार लखनऊ से संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com