
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के शिक्षा विभाग के बी-एड. (सत्र 2025–27) के छात्र शुभम कुमार ने प्रतिष्ठित संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 91 प्राप्त की है। शुभम कुमार की इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष और गर्व का वातावरण है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने शुभम कुमार सम्मानित किया। साथ ही छात्र को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी इस सफलता को विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने शुभम के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
इस अवसर पर शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने शुभम कुमार को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat