
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ में बुधवार 30 जुलाई 2025 को एडमिशन प्रवेश प्रक्रिया में विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एनईपी सारथी, बीबीएयू की ओर से एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई।
यह हेल्प डेस्क विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के कुशल मार्गदर्शन एवं एनईपी 2020 इंप्लीमेंटेशन कमेटी, बीबीएयू की चेयरपर्सन प्रो. संगीता सक्सेना एवं नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा के नेतृत्व एवं सहयोग से संचालित की गयी, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय NEP सारथी वर्षा, वैष्णवी मिश्रा और विश्वजीत का अहम योगदान रहा।

इस हेल्प डेस्क के माध्यम से न केवल परामर्श प्रक्रिया में आए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के उद्देश्यों और इससे होने वाले लाभों के प्रति भी जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को NEP 2020 के तहत उपलब्ध अकादमिक लचीलापन, बहु-विषयक अध्ययन, कौशल विकास और समग्र शिक्षा दृष्टिकोण के विषय में जानकारी दी गई।यह पहल बीबीएयू द्वारा छात्र कल्याण और NEP 2020 के प्रभावी कार्यान्वयन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विश्वविद्यालय का यह प्रयास छात्रों को सशक्त बनाने और नई शिक्षा नीति के विज़न को ज़मीनी स्तर पर साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।