
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, ग्रेटर नोएडा : इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में चल रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे दिन शनिवार को फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) द्वारा आयोजित ई कॉमर्स-द फ्रंटीयर ऑफ इण्डियाज एक्सपोर्ट विषय पर आधारित नॉलेज सेशन में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे।

नॉलेज सेशन को संबोधित करते हुए मंत्री नन्दी ने कहा कि किसी भी अर्थव्यवस्था को गति देने में वहां के मौलिक उद्योगों और उत्पादों की अग्रणी भूमिका होती है। पिछले आठ वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश की औद्योगिक विकास यात्रा इसी रोडमैप पर आधारित है। हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप “वोकल फॉर लोकल” और “लोकल से ग्लोबल” की ओर बढ़ने का ब्लू प्रिंट अपनाया है।

मंत्री नन्दी ने कहा कि 25 सितम्बर का दिन यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की अब तक की यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण दिन था। पहले संस्करण का उदघाटन राष्ट्रपति ने किया, दूसरे संस्करण का उदघाटन उपराष्ट्रपति के द्वारा हुआ और अब तीसरे संस्करण का उदघाटन प्रधानमंत्री के कर कमलों से हुआ है!
मंत्री नन्दी ने कहा कि अभी हाल ही में वॉलमार्ट के साथ एमओयू किया गया है और अमेजन इण्डिया के साथ एमओयू निष्पादित किये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है! इस पहल से छोटे उद्यमियों के निर्यात को विस्तार मिलेगा।

इस अवसर पर अपर आयुक्त उद्योग राजकमल यादव, डिप्टी जनरल मैनेजर एण्ड रिजनल मैनेजर नॉर्थ रीजन ईसीजीसी लिमिटेड अमित कुमार, सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट क्रेडलिक्स ऋषभ अग्रवाल, सुश्री शुभ्रा जैन लीड एक्सपोर्ट पॉलिसी फियो, एडिशनल डॉयरेक्टर जनरल फियो सुविध शाह, पूर्व वाइस प्रेसीडेंट खालिद एम खान, ज्वाइंट कमिश्नर एक्सपोर्ट प्रमोशन पवन अग्रवाल एवं अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।