
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : शुक्रवार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विद्या दायिनी मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी पर्व पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर आयोजित पूजन, हवन और आरती के सामूहिक कार्यक्रम में कुलगुरु प्रो. आलोक चौबे के नेतृत्व में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, शोधार्थियों और छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

स्वामी विवेकानंद खुला सभागार में आयोजित बसंत पंचमी पर्व कार्यक्रम का प्रारंभ कुलगुरु प्रो आलोक चौबे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य विद्या दायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर किए गए माल्यार्पण, दीपप्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात कुलगुरु प्रो आलोक चौबे ने यजमान के रूप में ग्रामोदय विश्वविद्यालय की ओर से पूजा, अर्चना, हवन और आरती की। आचार्य राजेन्द्र तिवारी ने पुरोहित के तौर पर देववाणी संस्कृत भाषा में पूजा पाठ संपन्न कराया। आचार्य श्री तिवारी ने पूजन हवन के दौरान बसंत पंचमी पूजा के महत्व को साझा किया।

महत्वपूर्ण बात यह रही कि बसंत पंचमी पूजा के यजमान और कुलगुरु प्रो आलोक चौबे के साथ कुटुंब भाव में बैठकर ग्रामोदय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने हवन, पूजन किया।

कार्यक्रम के सहभागियों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो साधना चौरसिया, उप कुलसचिव अकादमी ने किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat