
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ‘आयकर विभाग की कार्रवाई के कुछ घंटों बाद ही ईडी ने बाहुबली शाह को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी के पीछे असली वजह अखबार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ आलोचनात्मक लेख लिखना है.’
बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए जाने के बाद शाह को सीने में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए वीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रात में ज़ाइडस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
गोहिल ने पोस्ट में कहा, ‘सत्य के लिए खड़े होने की सजा भाजपा सरकार का आदर्श वाक्य है. गुजरात का प्रमुख अख़बार गुजरात समाचार हमेशा सत्ता के खिलाफ़ खड़ा रहा है, चाहे वह कोई भी हो. हालांकि, हाल ही में भारत-पाकिस्तान विवाद में भाजपा सरकार और पीएम मोदी को आईना दिखाने के लिए मोदी ने अपने पसंदीदा टूल किट, को बाहर निकाल दिया है. आयकर (आईटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुजरात समाचार और उसके टेलीविजन चैनल जीएसटीवी के अलावा अन्य व्यावसायिक संस्थाओं पर हमला किया है. गुजरात समाचार के मालिक बाहुबली भाई शाह को गिरफ़्तार किया गया है.’
गोहिल ने आगे कहा, ‘करीब तीन सप्ताह पहले जब छापेमारी हुई थी, परिवार अपनी कुलमाता स्मृतिबेन की मृौत के बाद से शोक में डूबा हुआ था. बाहुबलीभाई एक बुजुर्ग नागरिक हैं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं. मैं मोदी सरकार की इस ज्यादती की कड़ी निंदा करता हूं. अपना काम कर रहे मीडिया को बेरहमी से निशाना बनाया जा रहा है. भाजपा को पता होना चाहिए कि हर मीडिया गोदी नहीं है और अपनी आत्मा बेचने के लिए तैयार नहीं है. मैं #गुजरातसमाचार और सत्ता के सामने सच बोलने वाले सभी मीडिया के साथ खड़ा हूं. जय हिंद.’