ब्रेकिंग:

सुशासन, सेवा और विकास के मूल्यों को समर्पित रहा बाबू मुल्कीराज सैनी का जीवन : केशव प्रसाद मौर्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / सहारनपुर : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्ये ने स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद बाबू मुल्कीराज सैनी की स्मृति में स्थापित एमआरएस पब्लिक स्कूल के परिसर, सहारनपुर में रविवार उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। केशव प्रसाद मौर्य को इस अवसर पर बाबूजी की स्मृति में स्थापित बाबू मुल्कीराज सैनी एवार्ड 2025 से भी सम्मानित किया गया।

मौर्य ने कहा लोकतंत्र को समृद्ध व मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बाबू मुल्कीराज जी ने अपने परिवार को राजनीति में नहीं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मनरेगा में भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए व गरीबो की भलाई के लिए वीबी-जी राम जी के नाम से एक नयी व्यवस्था शुरु की गयी है। उन्होंने कहा कि बाबूजी ने शिक्षा की अलख जगायी। एमआरएस पब्लिक स्कूल आज उनके सपनों को साकार कर रहा है।

राज्यमंत्री जसवंत सैनी व बाबूजी के सुपुत्र विनीत सैनी ने बाबूजी की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबूजी ने युवावस्था में ही देश सेवा का व्रत ले लिया था। वह 1967 में विधायक और 1971 में सांसद निर्वाचित हुए।

बाबू मुल्कीराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का पूर्व मंत्री डॉ.धर्मसिंह सैनी, साहबसिंह सैनी, पूर्व विधायक नरेश सैनी, एमआरएस पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक विनीत सैनी, स्कूल की निदेशक सुनीता सैनी, श्यामवीर सैनी, अभय सैनी एडवोकेट, पूर्व विधायक महीपाल सिंह माजरा, श्वेतांक सैनी, चारु सैनी, विक्रम सैनी सबदलपुर, सचिन सैनी, मेलाराम पंवार ने माल्यार्पण कर व बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। राज्य सभा सांसद डा0 कल्पना सैनी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

उत्तराखण्ड के राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, योगराज सिंह, अभयसैनी एडवोकेट, विक्रम सैनी एडवोकेट, राजकुमार सैनी, कर्णसिंह सैनी, रवीन्द्र सैनी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली से आये आल इण्डिया सैनी सेवा समाज के अध्यक्ष दिलबाग सिंह सैनी ने तथा संचालन साहित्यकार डॉ. वीरेन्द्र ने किया।

विक्रम सैनी सबदलपुर ने केशव प्रसाद मौर्य को शॉल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए रामदरबार व गदा भेंट की। जबकि बाबूजी के सुपुत्र और स्कूल के प्रबंध निदेशक विनीत सैनी, अभय सैनी एडवोकेट व अन्य अतिथियों ने बाबू मुल्कीराज सैनी एवार्ड 2025 देकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सम्मानित किया। शिक्षक संघ की ओर से यशपाल सिंह व रेखा सैनी ने भी स्मृति चिह्न भेंट किया। इससे पूर्व डॉ. नकलीराम सैनी, नरेश सैनी, मोहित सैनी ने भी अतिथियों का स्वागत किया।

Loading...

Check Also

पटवा समाज का देश और सनातन धर्म के सम्मान में अहम योगदान : अनिल राजभर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के तत्वाधान में रविंद्रालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com