
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार 10 नवंबर को विधि विभाग द्वारा भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘संविधान और समकालीन चुनौतियाँ’ विषय पर छात्र संगोष्ठी के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विधि विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुदर्शन वर्मा के दिशानिर्देशन में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता के प्रथम चरण के रूप में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की संवैधानिक प्रावधानों, सिद्धांतों एवं समसामयिक संवैधानिक मुद्दों के प्रति समझ का आकलन करना था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में संवैधानिक साक्षरता, विश्लेषणात्मक सोच तथा संविधान की मूल भावना के प्रति अकादमिक अभिरुचि को प्रोत्साहित करना रहा।
प्रथम चरण के पश्चात चयनित प्रतिभागी द्वितीय चरण में भाग लेंगे, जिसका आयोजन 26 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। इस चरण में छात्र TEDx शैली में संवैधानिक विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, जिससे उनमें अभिव्यक्ति, विश्लेषण एवं प्रस्तुतीकरण कौशल का विकास हो सकेगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat