
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार 14 अक्टूबर को प्रबंधन अध्ययन विभाग की ओर से ‘उद्यमिता प्रेरणा – बिजनेस प्लान तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। इसके अतिरिक्त मंच पर कार्पोरेट ट्रेनर प्रो. हेमंत कुमार, आईआईएम लखनऊ के प्रोफेसर, एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन डॉ. मनोज जोशी, प्रबंधन अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अमित कुमार सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. लता बाजपेयी सिंह उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम प्रो. अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम संयोजक डॉ. लता बाजपेयी सिंह ने सभी को कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रुपरेखा से अवगत कराया।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में किसी भी मार्केट सिस्टम को समझना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि बाजार में प्रतिस्पर्धा हर क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। प्रो. मित्तल ने कहा कि सरकार भी अब उद्यमिता और नवाचार के क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रो. मित्तल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल नौकरी खोजने वाले न बनें, बल्कि नौकरी देने वाले बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं।

कार्पोरेट ट्रेनर प्रो. हेमंत कुमार ने सभी को उद्यमिता के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आज के युग में उद्यमिता केवल रोजगार पाने का साधन नहीं है, बल्कि यह रोजगार सृजन और आर्थिक विकास का सबसे बड़ा माध्यम बन चुकी है।

डॉ. मनोज जोशी ने चर्चा के दौरान कहा कि उद्यमिता केवल एक व्यवसाय शुरू करने का नाम नहीं, बल्कि यह एक जुनून, दृष्टि और निरंतर प्रयास की यात्रा है।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. लता बाजपेयी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. तरुणा, डॉ. अर्पित शैलेश, डॉ. सलिल सेठ, अन्य शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।