ब्रेकिंग:

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में ‘नशा मुक्ति जागरूकता’ पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति समिति, बीबीएयू द्वारा ‘नशा मुक्ति जागरूकता’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य तौर पर नशा मुक्ति समिति की नोडल अधिकारी प्रो. शिल्पी वर्मा एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. तरूणा उपस्थित रहीं।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने चर्चा के दौरान कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करके हम अपने युवाओं को नशे से दूर रख सकते हैं और जो हमारी विकसित भारत बनने की संकल्पना है उसको हम प्राप्त कर सकते हैं । साथ ही युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने से स्वस्थ, समृद्ध भारत का निर्माण संभव है।

नशा मुक्ति समिति की नोडल अधिकारी प्रो. शिल्पी वर्मा ने बताया कि आज के युवा सौख में नशे का सेवन प्रारंभ करते हैं और जब वह उसके लती हो जाते हैं तो उनकी जिंदगी तबाह हो जाती है यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हम अपने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से बचाएं और जागरूक करें l

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. तरूणा ने कहा की शैक्षिक संस्थानों में इस प्रकार के नशा उन्मूलन के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करने से छात्रों में जागरुकता आएगी और वह दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर सभी विभागों के विद्यार्थियों के साथ एनएसएस स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।

Loading...

Check Also

मंत्री शर्मा ने मऊ भ्रमण के दौरान विद्युत कर्मियों को सौंपे सुरक्षा उपकरण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / मऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com