
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार 30 सितंबर को सेवा पर्व 2025 के तहत ‘विकसित भारत के रंग कला के संग’ विषय पर पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य तौर पर उन्नत भारत अभियान के नोडल अधिकारी प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा एवं पेंटिंग वर्कशॉप की नोडल अधिकारी डॉ. मोनिका शर्मा उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर पेंटिंग वर्कशॉप की नोडल अधिकारी डॉ. मोनिका शर्मा ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और बताया कि किस प्रकार कला समाज में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव का माध्यम बन सकती है।
वर्कशॉप में विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों, शोधार्थियों तथा शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रतिभागियों ने विकसित भारत के सपनों, सामाजिक सौहार्द, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत जैसे विविध विषयों पर अपनी कलाकृतियों के माध्यम से दृष्टिकोण प्रस्तुत किए।
वर्कशॉप में बनी चुनिंदा उत्कृष्ट पेंटिंग्स को सेवा पर्व 2025 के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भेजा जाएगा, जहाँ इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।