ब्रेकिंग:

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर हुआ आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में मंगलवार 23 सितंबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र, बीबीएयू एवं ओम आयुर्वेदिक केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिसमें भगिनी निवेदिता महिला विकास प्रकोष्ठ, बीबीएयू की भी सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर प्रख्यात आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. एस. के. पाण्डेय, विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास श्रीवास्तव, भगिनी निवेदिता महिला विकास प्रकोष्ठ की चेयरपर्सन प्रो. सुमन मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षिता सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अनेक विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. एस. के. पाण्डेय ने विशेषज्ञ व्याख्यान (Expert Talk) प्रस्तुत किया। उन्होंने आधुनिक जीवनशैली से उत्पन्न होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन, पीसीओडी (PCOD) एवं अन्य हार्मोनल विकारों के कारणों और उनके आयुर्वेदिक समाधान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी को इन रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया तथा स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली अपनाने पर बल दिया। डॉ. पाण्डेय ने सभी को संबोधित करते कहा कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और बाहरी खेल गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति संतुलित और ऊर्जावान रहता है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को विभिन्न रोगों की रोकथाम एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए आयुर्वेद की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारियों ने भी प्रतिभागियों को निःशुल्क परामर्श एवं प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएँ प्रदान कीं। इस प्रकार विश्व आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयोजित यह शिविर विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत लाभकारी एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।

Loading...

Check Also

तपोवन सर्दी के मौसम के दृष्टिगत बेघर महिलाओं के लिए चलाएगा रेस्क्यू अभियान

भीम प्रकाश शर्मा, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ : तपोवन महिला आश्रम की ओर से 28 अक्टूबर, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com