
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एमएसएमई के लिए अपनी कई शहरों में चलने वाली ज्ञान श्रृंखला ‘इवॉल्व’ का 10वां संस्करण आयोजित किया। इस कार्यक्रम में उद्यमियों, उद्योग नेताओं और नीति विशेषज्ञों ने भाग लिया, जहां ‘एमएसएमई: 10 ट्रिलियन डॉलर वाली भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत’ विषय के अंतर्गत भारत के एमएसएमई परिदृश्य में उभरते अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा हुई।
120 से अधिक एमएसएमई प्रोमोटर्स और संस्थापकों की मौजूदगी वाले इस सत्र ने भारत की अगली विकास यात्रा-आज की 4.1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था से 2032 तक 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने के लिए आवश्यक मार्गों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श का मंच प्रदान किया। कार्यक्रम में विजय शेट्टी, प्रेसिडेंट एवं हेड – कमर्शियल बैंकिंग ग्रुप, एक्सिस बैंक, और प्रशांत टी.एस., प्रेसिडेंट एवं हेड – मिड कॉरपोरेट्स एवं मीडियम एंटरप्राइज़ेज ग्रुप, एक्सिस बैंक द्वारा एमएसएमई इकोसिस्टम और बैंक के फोकस पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। इसके बाद पैनल चर्चा हुई, जिसमें आनंद बंगुर, फाउंडर एवं चेयरमैन, श्रीजी पॉलीमर्स, गौरव आनंद-चेयरमैन, आनंद ज्वेलर्स और जीतन शादिजा-डायरेक्टर, शिव ऑफसेट इंडिया प्रा. लि. ने क्षेत्र में उभरते विकास रुझानों पर अपने अनुभव साझा किए।
एक्सिस बैंक के कमर्शियल बैंकिंग ग्रुप के प्रेसिडेंट और हेड, विजय शेट्टी ने कहा कि एक्सिस बैंक मानता है कि एमएसएमई ही भारत की अगली बड़ी आर्थिक बढ़त को आगे बढ़ाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि हम छोटे उद्योगों को बेहतर वित्तीय सेवाएँ, जरूरी जानकारी और तकनीकी मदद देकर मजबूत बनाएं। मध्य प्रदेश में 44 लाख से ज़्यादा एमएसएमई हैं ! इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा व्यापारिक शहर है !
For further information on Axis Bank, please refer to the website: https://www.axis.bank.in/
For media inquiries on Axis Bank, please contact:
Shruti Mudup
+91 98206 51056
shruti.mudup@axisbank.com
Navneet Bhamrah
+91 97694 38223
Navneet1.Bhamrah@axisbank.com
Himanshu Seth
+91 87707 39014
Himanshuseth02@gmail.com
Suryoday Bharat Suryoday Bharat