ब्रेकिंग:

16,000 युवाओं को कामकाजी कौशल से सशक्त करने के लिए एक्सिस बैंक फाउंडेशन और मेधा की साझेदारी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आगरा :: एक्सिस बैंक फाउंडेशन (ABF) और मेधा ने चार साल की साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा के टियर 2 और 3 शहरों के 16,000 युवाओं को उद्योगों और उभरते क्षेत्रों में प्रासंगिक मूल रोजगार, तकनीकी और व्यावसायिक कौशल से लैस किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में 9,600, हरियाणा में 4,800 और बिहार में 1,600 युवाओं तक पहुँच बनाने के साथ, यह कार्यक्रम उन्हें दीर्घकालिक करियर विकास के लिए आवश्यक उपकरण, कौशल और संसाधन प्रदान करेगा। मेधा राज्य शिक्षा प्रणालियों और सामुदायिक संगठनों (CBOs) के साथ अपने औपचारिक सहयोग का लाभ उठाकर अर्ध-शहरी क्षेत्रों में पहुंच को बढ़ाएगा और युवाओं की भागीदारी को मजबूत करेगा।

मुख्य विशेषताएँ:
• फ्रीलांस और गिग इकॉनमी के लिए लक्षित कौशल प्रशिक्षण: 9,700 युवाओं को ब्यूटी और मेकअप, फैशन डिजाइन, अकाउंटिंग, गिफ्टिंग, सिलाई, सोशल मीडिया, क्रिएटिव आर्ट्स और डिजिटल सेवाओं में प्रशिक्षण मिलेगा।
• डिजिटल और करियर एडवांसमेंट बूटकैंप: 6,300 युवाओं को डिजिटल साक्षरता, ग्राफिक डिजाइन, क्लाउड कंप्यूटिंग और डेटा एनालिटिक्स में व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलेगा, साथ ही संचार, नेतृत्व और कार्यस्थल शिष्टाचार पर मॉड्यूल भी होंगे।
साझेदारी के बारे में एक्सिस बैंक फाउंडेशन की कार्यकारी ट्रस्टी एवं CEO ध्रुवी शाह ने कहा, “मेधा के साथ हमारी साझेदारी के माध्यम से, ABF भारत के युवाओं के लिए विविध और उद्देश्य-निर्देशित करियर मार्ग बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की दिशा में एक और कदम उठा रहा है। ”

मेधा के सह-संस्थापक ब्योमकेश मिश्रा ने कहा, “यह साझेदारी युवा प्रतिभा को संवारने के हमारे साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है। एक्सिस बैंक फाउंडेशन के सहयोग से यह क्षण केवल करियर आकांक्षाओं का जश्न नहीं है, बल्कि यह युवाओं को उनके चुने हुए करियर का पालन करने और दीर्घकालिक सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने की यात्रा की शुरुआत है।”

Loading...

Check Also

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री शर्मा ने छठ पर्व की तैयारियों के दृष्टिगत लक्ष्मण मेला घाट का किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com