
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक रजेश कुमार के नेतृत्व में मंडल कार्यालय के भारतेंदु सभागार कक्ष में बुधवार 06 अगस्त,2025 को अपराह्न 15:30 बजे से आयकर अधिनियम 1961 चैप्टर-6ए के तहत छूट के दावे के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं आयकर विवरणी को सही समय पर दाखिल करने तथा Income Tax NEW Regime बनाम OLD Regime विषय पर जागरूकता एवं तत्संबंधित शंकाओं व भ्रम को दूर करने हेतु मार्गदर्शन के लिए सेमीनार आयोजित किया गया ।
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार ने सेमिनार को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वेतनभोगी कार्मिकों द्वारा आयकर अधिनियम 1961 चैप्टर-6ए के तहत छूट के दावे के सम्बन्ध में जानकारी देना एवं सही प्रकार से आयकर विवरणी को भरने और समय पर दाखिल करने के लिए किया गया है।
जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर आयकर आयुक्त,वाराणसी परिक्षेत्र-1 ऐतेशाम अंसारी ने जागरूकता कार्यक्रम में वेतनभोगी कार्मिकों द्वारा किये गये छूट के दावे के सम्बन्ध में जानकारी देने के दौरान यह बताया गया कि कार्मिकों द्वारा छूट के दावे को आयकर विभाग की टीम करदाता की आयकर विवरणी से मिलान करती है, यदि उसमें कोई अनियमितता पायी जाती है तो करदाता की आयकर विवरणी का चयन संविक्षा हेतु किया जाता है। संविक्षा में चयन के उपरान्त आयकर विभाग द्वारा निर्धारिती द्वारा छूट किये गये दावे के सम्बन्ध में दस्तावेजी साक्ष्य मांगी जाती है।
इसके अतिरिक्त यदि निर्धारिती छूट के दावे के सम्बन्ध में दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध नहीं करा पाता है तो निर्धारिती द्वारा छूट के दावे को अमान्य कर दिया जाता है एवं निर्धारिती के छूट के दावे को उसकी घोषित आय मे जोड़ दिया जाता है एवं शास्ति (Penalty) की कार्यवाही प्रारम्भ की जाती है, साथ ही साथ लोगों द्वारा सेक्शन 10(13A), 80GGC, 80GGB, 80E, 80D, 80EE, 80EEB, 800, 80GGA, 80DDB एवं 80CCD (1B) से संबंधित किये गये फेक दावों के सम्बन्ध में बताया गया एवं पूर्व में किये गये दावों के सुधार हेतु ITR-U u/s 139(8A) (Updated Return) दाखिल करने के बारें में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनके द्वारा पूछे गये विभिन्न सवालों के जवाब भी दिए गये।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबन्धक नितेश अग्रवाल ,मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह , तथा लेखा एवं कार्मिक विभाग के कर्मचारी समेत आयकर अधिकारी, वार्ड-3(1), वाराणसी श्री हिमांशु कुमार, आयकर निरीक्षक पंकज कुमार, राकेश कुमार,रणविजय प्रसाद, कौशल किशोर, सुमित कुमार, अशोक श्रीवास्तव, श्रीमती वन्दना यादव एवं राज प्रतीक उपस्थित थे ।
सेमिनार का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार ने किया ।