
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा 22 मई से 05 जून 2025 तक “विश्व पर्यावरण पखवाड़ा 2025” के अंतर्गत मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 30 मई, 2025 को लखनऊ व वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक प्रदूषण एवं खाद्य स्वच्छता विषयों पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर स्टेशन परिसर में स्थित कैंटीनों एवं फूड स्टॉलों पर कार्यरत कर्मचारियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए यह संदेश दिया गया कि स्टेशन परिसर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतः वर्जित है। कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण में अपने दायित्वों के प्रति जागरूक किया गया तथा उनसे अनुरोध किया गया कि वे वैकल्पिक एवं पर्यावरण अनुकूल सामग्री का प्रयोग करें। कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा स्टेशन परिसर में स्थित खाद्य विक्रेताओं के मेडिकल प्रमाणपत्र, फूड लाइसेंस, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, समाप्ति तिथि तथा स्वच्छता मानकों की गहन जांच की गई और आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए गए।
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा आगामी दिनों में भी इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से यात्रियों, स्टेशन पर कार्यरत कर्मियों एवं आम जनता को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat