
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी / झांसी : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत अतुलदीप ने उत्तर प्रदेश के झाँसी में 04 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित (15वीं भारतीय सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन हॉकी – 2025 )
हॉकी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम में पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से प्रतिभाग करते हुए काँस्य पदक प्राप्त किया । उत्तर प्रदेश ने तीसरा स्थान मणिपुर को हराकर प्राप्त किया। जबकि इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच पंजाब एवं मध्यप्रदेश के मध्य खेला गया जिसे पंजाब ने जीतकर पहला और मध्यप्रदेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है वाणिज्य विभाग वाराणसी में कार्यरत अतुल दीप वाराणसी के लक्ष्मणपुर,भोजूबीर के निवासी हैं और वे विगत नौ वर्षो से भारतीय रेलवे एवं उत्तर प्रदेश की हाकी टीम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की तरफ से प्रतिभाग करते हुए लगातार मेडल प्राप्त कर रहे हैं ।