ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मण्डल में कार्यरत अतुलदीप ने हॉकी में जीता स्वर्ण पदक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत अतुलदीप ने मार्शल ऑफ द एयर फोर्स अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का छठा संस्करण 29 अप्रैल से 6 मई 2025 तक वायुसेना चंडीगढ़ के रघबीर सिंह भोला हॉकी स्टेडियम में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में भरतीय रेलवे की तरफ से प्रतिभाग करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया । फाइनल मुकाबला भारतीय रेलवे और रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के बीच खेला गया। भारतीय रेलवे की टीम ने मैच 2 गोल (टाई ब्रेकर में 3-1) से जीत लिया। अतुलदीप और अमृतपाल सिंह को क्रमशः मैन ऑफ द मैच तथा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।

एक भव्य पुरस्कार समारोह के दौरान मुख्य अतिथि वायु सेना प्रशासनिक अधिकारी प्रभारी एयर मार्शल पीके घोष द्वारा टीमों को पदक व ट्रॉफी प्रदान की गईं, साथ ही विजेताओं को 3,00,000/- रुपये और उपविजेता को 2,00,000/- रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इस समारोह के दौरान प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में दो अन्य देशों की वायु सेना हॉकी टीमों सहित बारह टीमों ने भाग लिया था।

इस टूर्नामेंट का नाम वायुसेना के महान मार्शल अर्जन सिंह डीएफसी के नाम पर रखा गया है, जिनका हॉकी खेल के प्रति जुनून बेजोड़ था। भारतीय वायुसेना के इस पूर्व सैनिक ने हमेशा ही वायु योद्धाओं को एक ऐसे वीर के रूप में प्रेरित किया, जिन्होंने आगे रहकर नेतृत्व किया, चाहे वह युद्ध का मैदान हो या फिर खेल का मैदान हो।

उल्लेखनीय है वाणिज्य विभाग वाराणसी में कार्यरत अतुल दीप विगत नौ वर्षो से भारतीय रेलवे एवं उत्तर प्रदेश की हाकी टीम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की तरफ से प्रतिभाग करते हुए लगातार मेडल प्राप्त कर रहे हैं ।

Loading...

Check Also

भारत और पाकिस्तान ने शुक्रवार और शनिवार की रात में एक – दूसरे पर हमले की बात कही है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा :  “आज सुबह 5 बजे अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com