ब्रेकिंग:

अताउल्लाह खान की धमाकेदार शतकीय पारी से जनरल एडमिन ने कमर्शियल चैलेंजर्स को 3 विकेट से हराया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग (IDL) 2026 के शनिवार के दूसरे मैच में अताउल्लाह खान की विस्फोटक और नाबाद शतकीय पारी ने मैच को एक यादगार रोमांचक अंत प्रदान किया।

कमर्शियल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सौरभ सिंह ने मात्र 31 गेंदों में 67 रन (7 चौके, 4 छक्के) की तूफानी पारी खेली, जबकि मोनू राज ने 29 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम को बड़ा स्कोर दिलाया।

जनरल एडमिन टीम के अताउल्लाह खान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए महज 51 गेंदों में 100 रन की नाबाद विस्फोटक शतकीय पारी खेल डाली। उनकी इस शानदार पारी में 7 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। अताउल्लाह की इस धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर जनरल एडमिन ने अंतिम गेंदों तक मैच को रोमांचक बनाए रखा और अंत में 7 विकेट खोकर 194 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

उदित मिश्रा ने 33 रन और नाबाद सनी सिंह ने 16 रन का उपयोगी योगदान दिया। कमर्शियल चैलेंजर्स की ओर से अजय शर्मा ने 3 विकेट लिए, जबकि ओंकार वर्मा और मोनू राज को 2-2 विकेट मिले।

इसके पूर्व शनिवार के पहले मैच में सिक्योरिटी हंटर्स व इलेक्ट्रिकल वॉरियर्स ओपी टीमों के मध्य खेला गया।

इलेक्ट्रिकल वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सिक्योरिटी हंटर्स ने निर्धारित 18 ओवरों में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाए। टीम की ओर से अमित ने 22 रन, निखिल ने 45 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम को मजबूत आधार दिया।

इलेक्ट्रिकल वॉरियर्स ओपी की गेंदबाजी में अष्टभुजा और मिथलेश ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। जवाब में इलेक्ट्रिकल वॉरियर्स ओपी की टीम 18 ओवरों में 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। टीम की ओर से प्रेम पासवान 20 रन, संतोष और मिथलेश ने 18-18 रन बनाए। सिक्योरिटी हंटर्स की गेंदबाजी में राम आशीष, जय सिंह और विश्व यादव ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।

Check Also

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ : आईसीआईसीआई प्रू वेल्थ फॉरएवर-विरासती योजना के लिए आसान उत्पाद

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने एक आसान और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com