ब्रेकिंग:

अटल जी सुशासन के संवाहक और महान राष्ट्रवादी थे : मौर्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को 7- कालिदास मार्ग स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर नए भारत के स्वप्नदृष्टा, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयन्ती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि श्रद्धेय अटल जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहा। उन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुये
प्राण-प्रण से देश व समाज सेवा की।उनका व्यक्तित्व, उनके आदर्श एवं राष्ट्रधर्म हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद है।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अटल जी का जीवन और कार्यकाल हम सबके लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। श्रद्धेय अटल जी महान राष्ट्रवादी विचारक, युग दृष्टा, प्रखर वक्ता व सुशासन के संवाहक थे।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अटल जी की कविताएं, उनकी जीवन गाथा, पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने जो आधारशिला रखी थी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मां श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उसी आधार शिला पर देश का नव निर्माण हो रहा है। उन्होंने अटल जी के जीवन संस्मरणों की याद ताजा करते हुए उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सुशासन के लक्ष्यों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है, यह अटल जी ने करके दिखाया था।

उन्होंने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला व कहा कि श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा दिये गये जय जवान-जय किसान के नारे में श्रद्धेय अटल जी ने जय विज्ञान कह कर उसमें एक कड़ी और जोड़ी, जिसमें मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के लक्ष्य को प्राप्त करने के क्रम में जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान को आगे बढ़ाया और जय अनुसंधान का नारा दिया। उन्होंने कहा कि पूज्य बाजपेई जी के द्वारा रोपित विजय संकल्प का बीज आज वटवृक्ष की तरह खड़ा है। उन्होंने उनके प्रेरक संस्मरणों की याद ताजा की। अटल जी की संघर्षमय जीवन यात्रा और कविताओं के माध्यम से किये गये जन जागरण तथा देश व समाज के लिए किये गये योगदान की चर्चा की।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अटल जी की रास्ते पर सरकार चल रही है। अटल जी ने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना लाकर के देश में सड़कों का जाल बिछाया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव में भी हाईवे जैसी सड़कें बनवाई। पूज्य अटल जी का जीवन अपने आप में हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने राजनीति में कभी व्यक्तिगत वैमनस्यता नहीं पाली ।लोकतंत्र में जनता की सेवा कैसे की जाए ,यह अटल जी के जीवन से सीखा जा सकता है । उन्होंने कहा कि अटल जी के रास्ते पर चलते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में अनुसंधान को बढ़ावा दिया है।आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है ।वह दिन दूर नहीं जब अटल जी के रास्ते पर चलकर भारत विश्व गुरु बनेगा । पूरी दुनिया में भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का डंका बज रहा है।

Loading...

Check Also

कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक पुलकित खरे ने टीटीएल कार्यशाला लखनऊ का किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उप्र सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को उद्योग-उन्मुख एवं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com