ब्रेकिंग:

‘वोट अधिकार’ रैली में राहुल गांधी ने कहा, ‘हमें धमकाने के बजाय, चुनाव आयोग को सवालों के जवाब देने चाहिए.

सूर्योदय भरता समाचार सेवा, बेंगलुरु : राहुल गांधी ने कहा कि आयोग को विपक्ष के नेताओं को धमकाने के बजाय मशीन से पढ़ी जा सकने वाली मतदाता सूचियां उपलब्ध करानी चाहिए और सीसीटीवी फुटेज नष्ट नहीं करना चाहिए.

इस संबंध में शुक्रवार (8 अगस्त) को बेंगलुरु में ‘वोट अधिकार’ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘हमें धमकाने के बजाय, चुनाव आयोग को पांच सवालों के जवाब देने चाहिए. आप मतदाता सूची को डिजिटल मशीन-रीडेबल फॉर्मेट में क्यों नहीं दे रहे हैं? आप वीडियो सबूत क्यों नष्ट कर रहे हैं? चुनाव आयोग मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी क्यों कर रहा है ? चुनाव आयोग विपक्ष को धमकी क्यों दे रहा है? चुनाव आयोग भाजपा के एजेंट की तरह क्यों व्यवहार कर रहा है ?’

राहुल गांधी ने बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ एक रैली को संबोधित किया. इससे एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस 2024 के चुनावों में बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट हार गई क्योंकि 1,00,000 से अधिक वोट ‘चुराए गए’ थे.

गुरुवार (7 अगस्त) को राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में बताया था कि कांग्रेस ने बेंगलुरु मध्य लोकसभा क्षेत्र की आठ में से सात सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में उसे 1,14,000 से ज़्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा.

कई तरीकों से वोटों की चोरी हुई : राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि पांच तरीकों से 1,00,250 वोट ‘चुराए’ गए. इनमें 11,965 डुप्लीकेट मतदाता, 40,009 फर्जी और अमान्य पते वाले मतदाता, 10,452 बल्क मतदाता या एकल पते वाले मतदाता, 4,132 अवैध फ़ोटो वाले मतदाता और 33,692 ऐसे मतदाता शामिल थे, जिन्होंने नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए इस्तेमाल होने वाले फ़ॉर्म 6 का दुरुपयोग किया था.

उन्होंने आगे कहा था, ‘हर अधिकारी और चुनाव आयुक्त को यह स्पष्ट रूप से समझना चाहिए कि यहां (कर्नाटक में) एक लोकसभा क्षेत्र चुरा लिया गया है. यह कर्नाटक की जनता के खिलाफ एक आपराधिक कृत्य है और कर्नाटक सरकार को इस अपराध की जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए.’

उन्होंने अपनी प्रेस वार्ता में ये भी कहा था कि ‘अगर हमें इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिल जाता है, तो हम साबित कर देंगे कि प्रधानमंत्री चुराए गए वोटों से चुने गए हैं.’

कांग्रेस नेता के अनुसार, ‘नरेंद्र मोदी 25 सीटों के अंतर से प्रधानमंत्री बने हैं. हमने साबित कर दिया है कि एक सीट चुराई गई थी. उन्होंने 35,000 या उससे कम वोटों के अंतर से 25 सीटें जीती हैं. मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं कि अगर चुनाव आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड और वीडियोग्राफी रिकॉर्ड दे, तो हम साबित कर देंगे कि न केवल कर्नाटक में एक सीट चुराई गई, बल्कि पूरे भारत में और भी सीटें चुराई गईं.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा दाखिल करने और शपथ लेकर जानकारी देने को कह रहा है. मैंने संसद के अंदर संविधान की शपथ ली है. आज जब लोग हमारे द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं, तो चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में अपनी वेबसाइट बंद कर दी है. क्योंकि उन्हें पता था कि अगर लोग आंकड़ों के आधार पर सवाल उठाने लगे, तो उनका पूरा ढांचा ही ढह जाएगा.’

Loading...

Check Also

“विकसित उत्तर प्रदेश” की दिशा में ईसीसीई पर राज्य स्तरीय परामर्श बैठक का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 5वीं राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन जो नवम्बर माह में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com