ब्रेकिंग:

आशीष शेलार ने क्षेत्रीय सिनेमा के समर्थन में की मुक्ता आर्ट्स मराठी प्रोडक्शंस और सुभाष घई की तारीफ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई के मुक्ता आर्ट्स ने हाल ही में अपने पाँचवें मराठी प्रोडक्शन ‘अमायरा’ के लिए एक विशेष कास्ट और क्रू स्क्रीनिंग आयोजित की। इस कार्यक्रम में फिल्म की पूरी टीम ने शिरकत की, जिसमें जैकी श्रॉफ जैसे जाने-माने सितारे भी शामिल थे। यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्री आशीष शेलार की देखरेख में आयोजित किया गया था।

आशीष शेलार ने कहा “मैं आज बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ, क्योंकि मराठी सिनेमा, मराठी निर्देशक और हमारी संस्कृति हर जगह अपनी पहचान बना रही है। जितना अधिक हम अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे, हमारी उपलब्धियाँ उतनी ही बड़ी होंगी। जब सुभाष घई जैसे बड़े निर्देशक-निर्माता, जिन्होंने विभिन्न भूमिकाएँ निभाई हैं, के पास व्हिसलिंग वुड्स जैसे संस्थानों से साई गोडबोले जैसे सितारे उभर रहे हैं, तो यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।”

उन्होंने आगे कहा, “पूरी स्टार कास्ट भी बहुत अच्छी है; साई गोडबोले, अजिंक्य, पूजा सावंत और राजेश्वरी सचदेव ने बेहतरीन अभिनय किया है। आशीष शेलार ने अमायरा के सभी कलाकारों और तकनीशियनों को प्रशंसा का प्रतीक भेंट किया और दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया। सुभाष घई जी मेरे पड़ोसी भी हैं और यह प्रोडक्शन हाउस मुक्ता ताई के नाम से चल रहा है। सभी को हार्दिक बधाई और मेरी सभी से यही विनती है कि हमारी मराठी सिनेमा संस्कृति फलती-फूलती रहे, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इसे देख सकें।”

अपने उत्साह के बारे में बात करते हुए सुभाष घई ने कहा, “हमारी मराठी फिल्म ‘अमायरा’ मुक्ता आर्ट्स की ‘वैलु-साई चोगड़े / संहिता-विजेता’ के बाद हमारा पाँचवाँ प्रोडक्शन है। मेरा मानना है कि हम आधुनिक भारतीय मूल्यों पर आधारित कहानियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रख रहे हैं, ‘अमायरा’ सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि यह जीवन का एक हिस्सा है।”

Check Also

मणिकर्णिका घाट के पुनर्निर्माण को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर नगर विकास मंत्री शर्मा ने दिया कड़ा जवाब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com