
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग, स्कूल फॉर फिजिकल एंड डिसीजन साइंसेज़ (SPDS) द्वारा बुधवार 3 दिसंबर 2025 को एएनआरएफ–प्रायोजित वैज्ञानिक सामाजिक उत्तरदायित्व (Scientific Social Responsibility – SSR) कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि के तौर पर आईआईटी इंदौर के डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो.अभिरूप दत्ता एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रो. सतेंद्र पाल सिंह, डीन, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ फिजिकल एंड डिसीजन सांइसेज के संकायाध्यक्ष प्रो. सुरिंदर कुमार, प्रो. बी.सी. यादव एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. अजीत कुमार मौर्य उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. आर. के. मित्तल ने कार्यशाला की अवधारणा की सराहना करते हुए इसे अकादमिक–सामाजिक सहभागिता को सुदृढ़ करने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल बताया। मुख्य अतिथि प्रो. अभिरूप दत्ता, डीन (आरएंडडी), आईआईटी इंदौर ने कहा कि भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के कई क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
विशिष्ट अतिथि प्रो. सतेंद्र पाल सिंह, डीन, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ विश्वविद्यालय ने कम-संपन्न संस्थानों एवं प्राध्यापकों तक वैज्ञानिक संसाधनों और अवसरों को पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया। डीन एसपीडीएस प्रो. सुरिंदर कुमार ने विश्वविद्यालयों और समाज के बीच सक्रिय सहयोग को विज्ञान प्रसार का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।
तकनीकी सत्र के दौरान प्रो. अभिरूप दत्ता द्वारा खगोल विज्ञान एवं अंतरिक्ष विज्ञान विषय पर, प्रो. सतेंद्र पाल सिंह द्वारा नवोन्मेषी (Novel) पदार्थों पर, प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा द्वारा सतत विकास लक्ष्य (SDGs) विषय पर, डॉ. सिद्धार्थ शंकर राय द्वारा भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) पर एवं डॉ. मुकेश कुमार अवस्थी द्वारा द्रव प्रणालियों की मूलभूत स्थिरता विषय पर व्याख्यान दिया गया।
डॉ. अजीत कुमार मौर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समस्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर शिक्षण कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat