
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे अपने सम्मानित यात्रियों को उन्नत यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास, विस्तार एवं उनको सुदृढ़ करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में बढ़नी रेलवे स्टेशन स्थित कोचिंग कॉम्प्लेक्स के इंटरलॉकिंग का कार्य 31 मई,2025 को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। कोचिंग कॉम्प्लेक्स, बढ़नी में ट्रेनों के अनुरक्षण और रखरखाव के लिए आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करायी गयी हैं, जिससे ट्रेनों की सुरक्षा और परिचालन दक्षता में सुधार हो रहा है।
कोचिंग कॉम्प्लेक्स, बढ़नी के इंटरलॉकिंग के दौरान रिले रूम के क्षमता में विस्तार हेतु 700 वायर डाले गए तथा साइडिंग लाइनों के लिए कुल 6 पॉइंट मशीनें नई स्थापित की गईं। वर्तमान में कुल 16 पॉइंट मशीनें स्थापित हैं। इसमें कुल 3 ट्रैक सर्किट नए जोड़े गए, जो वॉशिंग पिट की 3 लाइनों के लिए होंगी। कमीशनिंग के बाद कुल रूट 42 से बढ़कर 50 हो गये।
इस इंटरलॉकिंग कार्य के पूरा होने से यात्री गाड़ियों का अनुरक्षण एवं मरम्मत का कार्य बढ़नी कोचिंग कॉम्प्लेक्स में और अधिक सुचारू रूप से तथा बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat