ब्रेकिंग:

देश भर में विस्तार की दिशा में बढ़ा तीन पीढ़ियों से घर-घर का भरोसेमंद नाम ‘अन्नपूर्णा घी’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, अगरतला : पिछली तीन से अधिक पीढ़ियों से, अन्नपूर्णा घी सिर्फ़ रसोई का ज़रूरी हिस्सा नहीं रहा है, बल्कि यह शुद्धता, पोषण और परंपरा का प्रतीक बना हुआ है। रोज़मर्रा के भोजन से लेकर त्योहारों के अवसर तक, इसकी गाढ़ी खुशबू, दानेदार बनावट और असली स्वाद ने समय की कसौटी पर खरा उतरते हुए इसे पूरे भारत में घर-घर का भरोसेमंद नाम बना दिया है।

70 वर्षों से अधिक की घी बनाने की परंपरा और पूर्वोत्तर भारत के सबसे मज़बूत तथा सर्वाधिक बिकने वाले ब्रांड होने के नाते, अन्नपूर्णा समूह को विश्वास है कि यह श्रेणी उनके विकास का प्रमुख आधार बनेगी।

इस विस्तार यात्रा के तहत, अन्नपूर्णा ने उत्तर भारत के बाज़ार में एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने शहनाज़ गिल जो देश की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं, को अन्नपूर्णा काऊ घी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। अन्नपूर्णा घी के हर डिब्बे को बेहद सावधानीपूर्वक प्रक्रिया द्वारा तैयार किया जाता है, जिसमें सबसे अच्छे कच्चे माल का चुनाव, अत्याधुनिक संयंत्रों में प्रोसेसिंग और पैकेजिंग, तथा शुद्धता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए सख्त मानकों का पालन शामिल है।

डेयरी से आगे बढ़ते हुए, अन्नपूर्णा समूह ने पिछले दो दशकों में कई श्रेणियों में मज़बूत उपस्थिति दर्ज की है। कृषि-आधारित खाद्य उत्पादों और फलों के पेय पदार्थों से शुरुआत कर, हाल ही में कंपनी ने खाद्य तेल श्रेणी में भी प्रवेश किया है। अन्नपूर्णा फ्रूट स्क्वैशेज़, आम-पना, रेडी-टू-ईट ग्रेवी, अचार और जैम्स ने निरंतर लोकप्रियता हासिल की है। भविष्य को देखते हुए, डिप टिप्स का प्रीमियम सॉस, डिप्स और स्प्रेड्स का व्यापक रेंज, नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं से गहराई से जुड़ रहा है। साथ ही, कंपनी का इरादा पौष्टिक हेल्थ ड्रिंक्स, दालें और नाश्ते के सीरियल्स जैसे आवश्यक उत्पादों में भी कदम रखने का है।

Loading...

Check Also

रेल मंत्री वैष्णव ने आरपीएफ स्थापना दिवस परेड में 41 आरपीएफ कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मानित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई / अहमदाबाद : केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com