Breaking News

निर्धन परिवारों की मदद में आगे आई अंकित शुक्ला की सामाजिक संस्था राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद, बाँटे गर्म कपड़े और कम्बल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : गरीब निर्धन परिवारों को ठंड से बचाने के लिए सामाजिक संस्था राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद आगे आकर कम्बल व गर्म कपड़े वितरित का काम शुरू कर दिया बढ़ती ठंडी को देखते हुए गांव एवं शहर के विभिन्न जगह पर जरूरत मंद परिवार को चिन्हित कर पांच सौ से ज्यादा गरीबों को कंबल एवं कपड़े बांटे गए समाज हित के लिए बनाई गई इस संस्था की ओर से गरीब पुरुषों को कपड़े एवं गरीब महिलाओं को कंबल बांटे गए संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बताया कि शीतलहर और सर्द हवाओं से कड़कती ठंड की वजह से सड़क किनारे सोने वाले लोग खुद को इससे बचाते हुए नज़र आए ऐसे में संस्था की ये टीम अपनी गाड़ी में राहत सामग्री और कंबल लेकर ठंड से बचाते हुए इन बेघर लोगों को दिखें !

शहर के आस पास लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किये, ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब रात में अचानक कंबल मिला तो ये लोग कंबल पाकर खुश हो गये और इन युवाओं की संस्था को धन्यवाद करते हुए भावुक हो गए लाभार्थी ! लाभार्थियों ने कहा कि शीतलहर की इस रात दिन में उनका हाल चाल लेने आए और कंबल देकर मदद करने पर वे लोग थोड़ी देर के लिए भावुक हो गए ! सर्दी में पचास दर्जन से अधिक कंबल वितरण किये गये ! उन्होंने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण निरंतर जारी रहेगा, देर रात कंबल वितरण होता देख लोगों ने कहा कि कम्बल वितरण कर सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय के चेहरे पर मुस्कान ला दी ! संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बताया कि हमारी टीम छोटी हैं और हम सब अपनी कमाई के पैसे से मिलकर ये काम करते है हम सब इस समाज से बहुत कुछ लेते है और हमारा ये फर्ज है कि हमें जितना मिला है उसका कुछ अंश इस समाज को जरूर लौटाएं, साथ ही इनकी टीम ने खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज मे मानवता खत्म नहीं हुई है !

संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बताया कड़ाके की सर्दी में एक क्षण बिना गर्म कपड़ों के बिताना नामुमकिन सा है ऐसे में संस्था की मुहिम ओढ़ा दो जिंदगी अभियान के तहत लगातार जरूरतमंदों को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरण कर रही है विभिन्न जगहों पर सैकड़ो ऐसे बच्चे है जिनको पढ़ाई का अटूट जज्बा है पर सर्द थपेड़े इस जज्बों को हर वर्ष तोड़ देते है सर्द के मौसम में गरीब बच्चे पढ़ाई करने नहीं आते उन्होंने बच्चों और शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी जताई जो समय समय पर बच्चों के भविष्य और विकास के लिए प्रायत्नरत रहती है उन सैकड़ो बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये !

इस अवसर पर अंकित शुक्ला ने इस सर्दी में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एवं ठंड से बचाव के सम्बंध में बच्चों को हेल्थ टिप्स दिया संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि शिक्षा की ज्योति को प्राप्त करने में सर्द थपेड़े हौसला न तोड़े, यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि जनसेवा एक सोच नही संकल्प है वह संकल्प जो आपने खुद से किया हो इस ठण्ड में गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे पर जो खुशियां है वह उनके हौसले एवं प्रतिभा निश्चित रूप बढ़ाएगा कार्यक्रम में मोहित शुक्ला, अजीत, लल्लू, अश्वनी, सोनू, मनीष सिंह, जतिन, अमन सिंह, सत्यम सिंह, दिलीप, कमल, पप्पू, प्रमोद, मनोज अन्य मौजूद रहे !

Loading...

Check Also

पटना के अभिषेक सोनू, पोकर में दिखा रहे अपना जलवा

लाइव-स्‍ट्रीमिंग के दौरान मनीमेकर का प्रतिष्ठित ब्रेसलेट जीता सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पटना : नेशनल ...