ब्रेकिंग:

गन्ना पर्यवेक्षकों की पदोन्नति हेतु विगत 36 वर्षों से डीपीसी न कराये जाने से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद में रोष

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के महामंत्री अतुल मिश्रा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गन्ना विभाग में कार्यरत गन्ना पर्यवेक्षक की पदोन्नति गन्ना विकास निरीक्षक के पद पर होनी है, विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक के पद पर कार्य करते 36 वर्ष व्यतीत हो गये, परन्तु अभी तक पदोन्नति नहीं की गई।

मिश्रा ने कहा अत्यन्त खेद का विषय है कि मुख्य सचिव द्वारा समस्त विभागों को कई बार शासनादेश जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि कर्मचारियों की पदोन्नति समय पर की जाये। परन्तु गन्ना विभाग द्वारा शासनादेशों को अनदेखी कर पदोन्नति की प्रक्रिया को विगत कई वर्ष से लम्बित रखे हुये है, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक हानि उठानी पड़ा रही है, जो कदापि उचित नहीं हैं।

मिश्रा ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी कई बार बैठकों में कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रयत्नशील है और समाधान कर भी रही है । अधिकारी भी इस महत्वपूर्णता को समझें और प्रत्येक माह कर्मचारी संगठनों के साथ वार्ता आहूत करें जिससे कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण समय से हो सके । उनके निर्देश पर मुख्य सचिव ने सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/ सचिव /विभागाध्यक्ष /कमिश्नर /जिलाधिकारी को संगठनों के साथ प्रत्येक माह वार्ता आहूत कर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराए।

कर्मचारियों की पदोन्नति सहित कई अन्य प्रकरण लंबित पड़े हैं और कर्मचारियों में रोष व्याप्त है ।

मिश्रा ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु पुनः प्रभावी निर्देश जारी करें साथ ही पदोन्नति के प्रकरण पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुये पदोन्नति की प्रक्रिया को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के लिए डी.पी.सी. शीघ्र कर पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित करें।

Loading...

Check Also

टेक्निकल ट्रेनिंग विंग, एएमसी सेंटर और कॉलेज, लखनऊ में अग्निवीरों की अटेस्टेशन परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार नंबर- 1 टेक्निकल ट्रेनिंग विंग, एएमसी सेंटर और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com