ब्रेकिंग:

अनंत वी जोशी की डबल जीत : ‘कटहल’ और ’12वीं फेल’ ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मचाया धमाल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : अनंत वी जोशी के करियर में यह एक ऐतिहासिक पल है, जब उनकी दो अहम् फिल्में- कटहल और 12वीं फेल को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सबसे बड़े सम्मान प्राप्त हुए हैं। कटहल को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म और 12वीं फेल को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है।

शैली में भले ही दोनों फिल्में अलग हों, लेकिन अपने यथार्थवादी दृष्टिकोण और प्रभावशाली कहानियों के जरिए दोनों ही फिल्में अनंत की अद्भुत अभिनय क्षमता को सामने लाने का माध्यम बनी हैं, चाहे वह छोटे शहर का हवलदार हो, जो अजीबों-गरीब केसों में उलझा हो, या फिर चंबल से आया एक युवा, जो कठिनाइयों के बीच अपने सपनों का पीछा करता है।

राष्ट्रीय सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए, अनंत जोशी ने कहा, “कटहल और 12वीं फेल का हिस्सा बनना अपने आप में गर्व की बात है और अब दोनों फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिलना मेरे लिए बेहद खास है। मैं कटहल के लिए गुनीत मोंगा, अचिन जैन और एकता कपूर का और 12वीं फेल के लिए विधु विनोद चोपड़ा सर का तहे-दिल से आभारी हूँ कि उन्होंने इतनी सशक्त कहानियों का साथ दिया। इन दोनों फिल्मों को और भी खास बनाता है यह तथ्य कि ये सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे इन फिल्मों में निभाए गए किरदारों के लिए भरपूर प्यार मिला है और अब ऐसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित होना बेहद प्रेरणादायक है। मैं आगे भी ऐसी कहानियों का हिस्सा बनना चाहूँगा, जो समाज से जुड़ी हों, सोच को झकझोरें और साथ ही दर्शकों का मनोरंजन भी करें। आज जब ये फिल्में राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित हुई हैं, तो मुझे इनका हिस्सा बनने पर बेहद सौभाग्य महसूस हो रहा है।”

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 60 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, समापक भुगतान प्रपत्र एवं स्मृति चिन्ह किये गए प्रदान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अपनी रेल सेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए गुरुवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com