
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रेरणास्रोत बाबा नीम करौली जी असीम कृपा से इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (रजि.) द्वारा संचालित सेवा प्रकल्प बृज की रसोई के अंतर्गत इस रविवार भी मकर सक्रांति पर्व के पावन उपलक्ष्य पर 11 जनवरी 2026 को आशियाना क्षेत्र में अकिंचन, निराश्रित, असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों तथा बुजुर्गों के लिए निःशुल्क पौष्टिक भोजन में तहेरी भोज, चटनी एवं मिष्ठान रूपी बूंदी का वितरण किया गया।
विकास पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम अपराह्न 2 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया एवं आशीष श्रीवास्तव ने कहा संस्था के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने अनुशासित एवं सुव्यवस्थित रूप से सेवा कार्य संपन्न कराया।

संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बृज की रसोई केवल निःशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के आत्मसम्मान, विश्वास और आशा को सशक्त करने की एक निरंतर मानवीय पहल है।
संजय श्रीवास्तव ने बताया कि निःशुल्क भोजन वितरण साईं मंदिर, सेक्टर–जे, आशियाना से प्रारंभ होकर सेक्टर–एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड पार्क, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पास स्थित झुग्गी–झोपड़ियाँ, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी आवास, नगर निगम जोन–8 की मलिन बस्तियाँ तथा रतन खंड पानी टंकी सहित अनेक क्षेत्रों में संपन्न हुआ।

निधी श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में लगभग 1500 जरूरतमंद, निराश्रित को निःशुल्क पौष्टिक भोजन में तहेरी भोज, चटनी एवं मिष्ठान रूपी बूंदी ससम्मान परोसी गई।
अनुराग दुबे ने बताया कि संस्था के समर्पित पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक संजय श्रीवास्तव, विकास पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, अनुराग दुबे, नवल सिंह, दिनेश पाण्डेय, मुकेश कनौजिया, उनयन श्रीवास्तव एवं साधना त्रिपाठी, निधि श्रीवास्तव, निशा श्रीवास्तव, अर्चना चौरसिया सहित अनेक समाजसेवियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat