
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार 27 सितम्बर, 2025 को उड़ीसा में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर बरहमपुर–उधना अमृत भारत एक्सप्रेस को रवाना किया। यह देश की 12वीं अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इनमें से 10 अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन बिहार से किया जा रहा है। बिहार से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन शीघ्र प्रारंभ किए जाने की भारतीय रेल की योजना है ।

इस तरह इस माह के अंत तक अमृत भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी जिसका विवरण इस प्रकार है :-
- दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
- सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस
- राजेन्द्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
- बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
- दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस
- मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस
- सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
- गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
- जोगबनी-ईरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस
- सहरसा-छैहरटा (अमृतसर)-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस
- मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
- ब्रह्मपुर-उधना (सूरत) अमृत भारत एक्सप्रेस
- मुज़फ़्फ़रपुर-चर्लपल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस (परिचालन शीघ्र प्रारंभ होगा)
- छपरा- दिल्ली (आनन्द विहार टर्मिनल) अमृत भारत एक्सप्रेस (परिचालन शीघ्र प्रारंभ होगा)
- दरभंगा-मदार (अजमेर) अमृत भारत एक्सप्रेस (परिचालन शीघ्र प्रारंभ होगा)
अमृत भारत एक्सप्रेस ने यात्रियों एवं विशेषकर मध्यम वर्ग का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है।

वस्तुतः अमृत भारत एक्सप्रेस अमृत काल की एक विशेष सौगात है, जिसके माध्यम से आम लोगों को प्रति हजार किलोमीटर ₹500 से कम किराए में ही गैर वातानुकूलित श्रेणी में विश्व स्तरीय यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही हैं।

भारतीय रेल के यात्रियों के लिए यह एक शानदार एवं विशिष्ट सुविधा है।

अमृत भारत एक्सप्रेस उस सोच की परिचायक है, जो दर्शाती है कि अब देश की संरक्षित रेल यात्रा आधुनिक सुविधाओं और किफायती दरों के साथ एक नए युग में प्रवेश कर चुकी है।