ब्रेकिंग:

अमिताभ, महाप्रबंधक – उत्तर पश्चिम रेलवे ने मुख्यालय पर किया ध्वजारोहण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय, जयपुर में 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार 15.08.2025 को आयोजित ध्वजारोहण समारोह में अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने ध्वजारोहण किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने मुख्यालय जयपुर में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान के पश्चात प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में रेलवे सुरक्षा बल की परेड का निरीक्षण किया तथा रेलकर्मियों के नाम संदेश पढ़ा।

अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलकर्मियों का अभिनन्दन करते हुये कहा कि हमारा देश आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैै। आजादी के अमृत महोत्सव की इस कड़ी में हर घर तिरंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह हम सभी भारतवासियों के मन में आशा, स्फूर्ति व देशभक्ति की भावना का संचार कर रहा है। साथ ही स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर कार्यों और कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग व ईमानदार रहने का संकल्प दिलाया और कहा कि हम सभी रेलकर्मी भारतीय रेल की विकास यात्रा को नई ऊँंचाइयों की ओर ले जाने के लिये पूर्णतः समर्पित रहेंगे।

कार्यक्रम में रेल कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। महाप्रबंधक ने अन्य अधिकारी एवं महिला कल्याण संगठन की पदाधिकरियों के साथ स्वतंत्रता के प्रतीकात्मक स्वरूप तिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, उनके परिवारजन तथा महिला कल्याण संगठन और ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये उपमहाप्रबंधक (सामान्य) शशांक ने महाप्रबधंक महोदय द्वारा स्वीकृत किये गये पुरस्कारों की घोषणा की।

ध्वजारोहण समारोह के पश्चात महाप्रबंधक ने मुख्यालय में ही रेलवे सुरक्षा बल के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। महाप्रबंधक की उपस्थिति में ही नवनिर्मित स्टूडियो रूम का भी उद्घाटन किया गया।

Loading...

Check Also

छठ पर्व की तैयारियों को लेकर मंत्री शर्मा ने समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने आगामी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com